Sikandar में Salman Khan के 5 धांसू डायलॉग्स

Himani Sharma

सलमान खान की 'सिकंदर' मूवी का टीजर आउट हो चुका है। टीजर में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी की भी झलक देखने को मिली। वहीं धांसू डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया।

1- दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब

2- इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं

3- कायदे में रहो फायदे में रहोगे, वरना शमशन या कब्रिस्तान में रहोगे

4- इतनी तो पॉपुलैरिटी है IPS का एग्जाम देकर पुलिस बन जाउंगा  

5- विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा