काली गर्दन को साफ करने के आसान तरीके

Image Credit :  Google

गर्मी के मौसम में पसीने और सनबर्न की वजह से  गर्दन काली पड़ जाती है।

Image Credit :  Google

काली गर्दन देखने में बहुत ही गंदी और भद्दी लगती है,  जो सारे लुक को बर्बाद कर देती है।

Image Credit :  Google

आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आ रहे हैं  जो काली गर्दन को साफ करने में मददगार हैं।

Image Credit :  Google

बेसन और नींबू के इस्तेमाल से आप अपनी काली गर्दन  को शीशे की तरह चमका सकते हैं।

Image Credit :  Google

कच्चे पपीते में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट काली गर्दन पर लगाने से वो चमक जाती है।

Image Credit :  Google

आलू के रस में चावल का आटा मिला लें, अब इसमें गुलाब जल डालकर काली गर्दन पर लगा लें

Image Credit :  Google

शहद और नींबू के रस के इस्तेमाल से भी आप  काली गर्दन को चमका सकते हैं।

Image Credit :  Google

हल्दी दूध और बेसन के पैक से भी आप काली हो  चुकी गर्दन को साफ कर सकते हैं।

Image Credit :  Google

Image Credit :  Google

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के इस्तेमाल से आप गर्मी में काली हो चुकी गर्दन को चमका सकते हैं।