जले हुए बर्तन साफ करने के आसान उपाय
Image Credit : Google
अक्सर रसोई में खाना बनाते वक्त बर्तन जल जाते हैं उन्हें साफ करने में नानी याद आ जाती है।
Image Credit : Google
हम लोग जले हुए बर्तन साफ करने के लिए लोग कभी इन्हें ईंट से साफ करते हैं तो कभी नुकीली चीज से लेकिन फिर भी ये जिद्दी गंदगी साफ नहीं होती।
Image Credit : Google
मार्केट में बर्तनों की गंदगी और जले हुए को साफ करने के लिए कई प्रकार के डिशवॉश बार मिलते हैं लेकिन वो सब बेकार होते हैं।
Image Credit : Google
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहद कारगर उपाय लेकर आ रहे हैं जो जले हुए बर्तनों को चुटकियों में साफ कर उन्हें चमका सकते हैं।
Image Credit : Google
बेकिंग सोडा बेकिंग सोडा हर किसी के घर में मिल जाता है। आप इसके इस्तेमाल से भी जले हुए बर्तन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए 2 कप पानी में चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उसे उबाल लें अब इससे जले हुए बर्तन को साफ कर लें।
Image Credit : Google
सिरका अगर बर्तन ज्यादा जल गया है और बेकिंग सोडा से भी साफ नहीं हो रहा है तो सिरका का इस्तेमाल करें। इसके लिए बर्तन में 1/4 कप सिरका डालकर उबालें और फिर 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर नॉर्मल तरीके से साफ करें आपके जले हुए बर्तन चमक उठेंगे।
Image Credit : Google
टमाटर का रस जल गया है बर्तन तो आप उसे साफ करने के लिए टमाटर का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें, फिर जले हुए बर्तन को रगड़कर साफ कर लें।
Image Credit : Google
नमक और पानी का उपाय बहुत कम लोग जानते होंगे कि जले हुए बर्तन को चमकाने के लिए नमक और पानी का उपाय बहुत ही कारगर है। इसके लिए आप पानी में नमक डाल कर उबाल लें और फिर उस गर्म पानी में 5 मिनट के लिए जले हुए बर्तन को भिगो दें, फिर हल्के हाथ से रगड़ लें।
Image Credit : Google