चंकी पांडे के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
Image Credit : Google
चंकी पांडे का बर्थडे
आज चंकी पांडे का जन्मदिन है, एक्टर के बर्थडे पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो कम ही लोग जानते होंगे।
Image Credit : Google
चंकी पांडे का असली नाम
चंकी पांडे का असली नाम सुरेश पांडे है, बचपन में वो काफी गोलू-मोलू थे, इसलिए नैनी ने उनका नाम चंकी रख दिया।
Image Credit : Google
पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर
चंकी पांडे के माता और पिता डॉक्टर थे, वो चाहते कि उनका बेटा भी बड़ा सर्जन बने, लेकिन चंकी ने तो एक्टर बनने का सपना देखा था।
Image Credit : Google
इस फिल्म से किया डेब्यू
चंकी पांडे ने साल 1987 में फिल्म 'आग ही आग' से फिल्मों में डेब्यू किया, ये फिल्म उन्हें एक शादी में बड़े ही दिलचस्प तरीके से मिली थी।
Image Credit : Google
चंकी पांडे की हिट फिल्में
चंकी पांडे ने कई हिट फिल्मों जैसे ‘पाप की दुनिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’,’ ‘जहरीले’ और ‘आंखें’ में काम किया, ये फिल्में हिट साबित हुईं।
Image Credit : Google
बांग्लादेश में एंट्री
जब चंकी का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चला तो उन्होंने बांग्लादेश का रुख किया और कई हिट फिल्में देकर वहां के सुपरस्टार बन गए।
Image Credit : Google
हिट बांग्ला फिल्में
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के बाद कई बांग्ला फिल्मों में भी काम किया जैसे ‘स्वामी केनो असामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’, ‘मेयेरा ए मानुष’ आदि।
Image Credit : Google
कयामत से किया कमबैक
साल 2003 में बांग्ला में वाहवाही बटोरने के बाद एक्टर ने एक बार फिर बॉलीवुड का रुख किया और 'कयामत' से फिल्मों से कमबैक किया।
Image Credit : Google
कॉमेडियन बन हंसाया
अपना सपना मनी-मनी , और हाउस फुल जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपने शानदार किरदार से फैंस को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
Image Credit : Google