मनी प्लांट को हरा-भरा और घना बनाने के लिए करें ये काम
Image Credit : Google
मनी प्लांट हर किसी के घर में होता है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है।
Image Credit : Google
हरा-भरा और घना सा मनी प्लांट देख कर आंखों को एक सुकून सा मिलता है।
Image Credit : Google
इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस गमले या कंटेनर में इस मनी प्लांट को लगा रहे हो उसमें पानी कि निकासी के लिए छेद हो।
Image Credit : Google
आप मनी प्लांट को सीधे धूप में रखने से परहेज करें इसे छाया वाली जगह पर ही रखें।
Image Credit : Google
जब मनी प्लांट के ऊपर की परत ड्राई हो जाए तभी उसमें पानी डालें।
Image Credit : Google
अगर आप अपने घर में लगे मनी प्लांट को मॉस स्टिक का सहारा देते हैं तो ये ज्यादा हरा-भरा रहेगा।
Image Credit : Google
आप कोशिश करें कि पौधे को आद्रता वाली जगह पर ही रखें, इससे ये जल्दी ग्रोथ करता है।
Image Credit : Google
मनी प्लांट के पौधे में हर 4 से 6 हफ्ते में पानी में घुलनशील फर्टिलाइजर डालकर उससे सीचें।
Image Credit : Google