आखिर क्यों दर्द से कराह है Dipika-Shoaib का लाडला रूहान?आखिर क्यों दर्द से कराह है दीपिका-शोएब का लाडला रूहान?आखिर क्यों दर्द से कराह है दीपिका-शोएब का लाडला रूहान?दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल की लिस्ट में शामिल हैंदीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल की लिस्ट में शामिल हैंदीपिका-शोएबदीपिका-शोएबकपल ने 21 जून 2023 को बेटे रूहान का स्वागत कियाकपल ने 21 जून 2023 को बेटे रूहान का स्वागत कियारूहानरूहानदीपिका और शोएब ने यूट्यूब ब्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ अपडेट शेयर किया हैदीपिका और शोएब ने यूट्यूब ब्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ अपडेट शेयर किया है ब्लॉग्स के जरिए दिया अपडेटब्लॉग्स के जरिए दिया अपडेटहाल में एक्ट्रेस ने एक ब्लॉग में बताया कि पिछले कुछ दिनों से रूहान तकलीफ में है।हाल में एक्ट्रेस ने एक ब्लॉग में बताया कि पिछले कुछ दिनों से रूहान तकलीफ में है। रूहान तकलीफ मेंरूहान तकलीफ मेंदीपिका और शोएब का लाडला रूहान 6 महीने का हो गया हैदीपिका और शोएब का लाडला रूहान 6 महीने का हो गया है 6 महीने का हुआ बेटा6 महीने का हुआ बेटारूहान के तकलीफ में होने की वजह यह है कि उसके दांत निकलने लगे हैंरूहान के तकलीफ में होने की वजह यह है कि उसके दांत निकलने लगे हैंदांत निकलनेदांत निकलनेजिसकी वजह से वह बहुत रोता है, दीपिका ने बताया कि सारा वक्त रूहान को संभालने में चला जाता हैजिसकी वजह से वह बहुत रोता है, दीपिका ने बताया कि सारा वक्त रूहान को संभालने में चला जाता हैरूहान को संभाल रहीं दीपिकारूहान को संभाल रहीं दीपिकाब्लॉग में दीपिका ने आगे कहा कि रूहान दो दिन से थोड़ा ठीक हैब्लॉग में दीपिका ने आगे कहा कि रूहान दो दिन से थोड़ा ठीक हैरूहान की तबीयतरूहान की तबीयतवहीं, शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस शो 'झलक दिखला जा' में दिखाई दे रहे हैंवहीं, शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस शो 'झलक दिखला जा' में दिखाई दे रहे हैंझलक दिखला जाझलक दिखला जाअधिक वेब कहानियों के लिए पर लॉगऑन करेंअधिक वेब कहानियों के लिए पर लॉगऑन करें