Priyanka
सारा अली खान बचपन में भी बेहद क्यूट लगती थीं, उनकी कई तस्वीरें इसकी गवाही देती हैं।
करीना कपूर छोटे में गोलू-मोलू-सी थी, उनके फेस कट में भी अब पहले के मुकाबले बेहद चेंज आया है।
कृति सेनन की छोटे की फोटो देखकर आप एक नजर में उनको पहचान लेंगे, क्योंकि आज भी वो हंसते हुए वैसी ही दिखती हैं।
रणवीर सिंह कई बार दीपिका की तारीफ कर चुके हैं और सच बात यही है कि दीपिका सच में बचपन में बहुत सुंदर थीं।
आलिया भट्ट तो बचपन में बिल्कुल गोलू-मोलू थीं और आज उनकी बेटी राहा बिल्कुल उनकी तरह ही लगती है।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी काफी चेंज हो गई हैं, उनके रंग के साथ उनके चेहरे में भी अब काफी बदलाव आया है।
प्रियंका चोपड़ा में काफी बदलाव आया है, उनकी बचपन की फोटोज देखकर आप उनको पहचान नहीं पाएंगे।