De De Pyaar De एक्टर ने दिखाई इंगेजमेंट की तस्वीरें

Priyanka

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' एक्टर भाविन भानुशाली ने सगाई  कर ली है।

भाविन भानुशाली

यूट्यूबर और एक्टर भाविन भानुशाली ने अपने रोके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

भाविन भानुशाली का हुआ रोका

भाविन एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी मंगेतर का हाथ पकड़ा हुआ है,उनके हाथ में इंगेजमेंट रिंग दिख रही है।

इंगेजमेंट रिंग

भाविन ने इस फोटो में अपनी मंगेतर को पीछे से अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है और दोनों ऊपर की तरफ देख रहे हैं।

रोमांटिक पोज में दिखा कपल

भाविन भानुशाली ने इंडो वेस्टन पहना हुआ है और वो उसमें काफी जच रहे हैं।

इंडो वेस्टन लुक

इस फोटो में भाविन और उनकी मंगेतर ने एक-दूसरे को गले लगया हुआ है और सिर्फ लड़की का चेहरा दिखाई दे रहा है।

गले लगाते दिखे भाविन

भाविन भानुशाली ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें उनकी मंगेतर ने साड़ी पहन रखी है। साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

साड़ी में दिखीं भाविन की मंगेतर

भाविन भानुशाली  ने अपनी सगाई की तस्वीरें में अपनी होने वाली पत्नी के नाम को भी टैग नहीं किया है।

होने वाली पत्नी की छुपाई पहचान