OTT पर देखें ये डार्क कॉमेडी Web Series, चकरा जाएगा सिर

डार्क कॉमेडी 'ब्लैक कॉमेडी' को ही 'डार्क कॉमेडी' बोला जाता है, जिसमें उन विषयों के बारे में बात की जाती है जिसपर लोग आमतौर पर बोलने के हिचकिचाते हैं

वेब सीरीज ऐसी ही कुछ वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं जिन्हें आप देख सकते हैं, हां ये तो तय है कि इन्हें देखकर माथा चकरा तो जाएगा ही

'ब्लडी ब्रदर्स' 'ब्लडी ब्रदर्स' वेब सीरीज दो भाइयों की ऐसी कहानी है जिनके इर्द गिर्द ही पूरी सीरीज है, इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं

'सूप' थ्रिलर वेब सीरीज 'सूप' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है, इसमें मनोज वाजपेयी के साथ कोंकणा सेन शर्मा भी हैं

'टॉपलेस' 4 यूवाओं की दिल छू लेने वाली कहानी है 'टॉपलेस', इस वेब सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते हैं

'ए सिंपल मर्डर' कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज 'ए सिंपल मर्डर' एक बेहतरीन डार्क कॉमेडी वेब सीरीज है जिसे आप सोनी लिव पर साल खत्म होने से पहले देख सकते हैं

'हंसमुख' वीर दास की 'हंसमुख' ने नेटफ्लिक्स पर ऐसा धमाल मचाया कि दर्शकों की पहली पसंद बन गया, डार्क कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज बेस्ट ऑप्शन है

'अफसोस' गुलशन देवैया, अंजलि पाटिल, हीबा शाह और दानिश सेठ की अफसोस एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसे देख आप बोर तो कतई नहीं होंगे, इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं