Priyanka
मिकी माउस कार्टून की दुनिया के शुरुआती दौर में अपने आप में एक बड़ा स्टार रहा है।
कार्टून की दुनिया का एनिमेटेड शो शिन चैन का क्रेज आज भी बच्चों के बीच कम नहीं हुआ है।
फ्रांस का एनिमेटेड कार्टून ओगी एंड द कॉकरोचेस की कहानी और कॉमेडी आज भी लोगों को गुदगुदाने के लिए मशहूर है।
डोरेमोन और नोबिता की कहानी बचपन में बच्चे की फेवरेट रही है और यह इंडिया-जापान के अलावा कई देशों में पॉपुलर है।
यह एक ऐसा कार्टून है,जिसे हर देश के बच्चे ने देखा होगा। जी हां, टॉम एंड जेरी की बात कर रहे है, चूहे-बिल्ली की नोकझोंक पर बना यह कार्टून वर्ल्ड फेमस है।
रिची रिच एक बहुत फेमस एनिमेटेड टेलीविजन शो है, जो हर दौर के बच्चों के बीच पॉपुलर था।
मोटू-पतलू शो निकलोडियन के टॉप 5 शो में से एक है और इसका चैनल की टोटल रेटिंग में 45 प्रतिशत का योगदान करता है।
बच्चों के बीच आज भी कार्टून शो में पोकेमॉन काफी पॉपुलर है और आज भी बच्चे इसे शौक से देखते हैं।
कार्टून कैरेक्टर में मिस्टर बीन 90 के दौर के बच्चों का फेवरेट हुआ करता था। आज भी जब बच्चे मिस्टर बीन के पुराने एपिसोड लोगों को बहुत हंसाते हैं।