मुस्लिम बादशाह बन 7 बॉलीवुड स्टार्स ने मचाया गदर

Priyanka

विक्की कौशल की छावा में विलेन के रोल में अक्षय खन्ना है, जो फिल्म में औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं।

अक्षय खन्ना 

दीपिका पादुकोण स्टारर पद्मावत में रणवीर सिंह ने खूंखार बादशाह अलाउद्दीन खिलजी के रोल से तहलका मचा दिया था।

रणवीर सिंह

संजय दत्त ने फिल्म 'पानीपत' में अफ़गान राजनयिक अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था, जिसमें काफी जचे थे।

संजय दत्त

वेब सीरीज 'द एम्पायर'में मुहम्‍मद शेबानी के रोल में डिनो मोरिया ने अपनी शानदार एक्टिंग से कमाल कर दिया था।

डिनो मोरिया 

'द एम्पायर'में एक्टर कुणाल कपूर ने मुगल बादशाह बाबर का किरदार निभाया था, जिसे लोग ने पसंद किया था।

कुणाल कपूर

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में मोहम्मद गोरी के रोल में मानव विज का किरदार काफी खौफनाक था। 

मानव विज

'तान्हाजी' में औरंगजेब-मुगल सम्राट के रूप में ल्यूक केनी ने विलेन को रोल को शानदार तरीके से निभाया था। 

ल्यूक केनी