हॉलीवुड में चमके ये बॉलीवुड सितारे

KIRTI SONI

प्रियंका ने हॉलीवुड में 'क्वांटिको', 'बेवॉच' और 'द मैट्रिक्स रेजरेक्शन्स' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर पूर विश्व भर में अपनी पहचान बनाई।

प्रियंका चोपड़ा जोनस

अमिताभ बच्चन ने 2013 में 'द ग्रेट गैट्सबी' में मेयर वोल्फशाइम की भूमिका निभाई, जो उनका हॉलीवुड में एक फेमस इंसान था। 

अमिताभ बच्चन

ऐश्वर्या ने 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस', 'द पिंक पैंथर 2' और 'द लास्ट लीजन' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर बॉलीवुड की पहली वैश्विक चेहरा बनने का गौरव प्राप्त किया। 

ऐश्वर्या राय बच्चन

आलिया ने 2024 में 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में काम किया, जिसमें उन्होंने गैल गैडोट के साथ एक्टिंग की थी।

आलिया भट्ट

दीपिका ने विन डीजल के साथ 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में एक्टिंग कर हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

दीपिका पादुकोण

ईशान ने हॉलीवुड सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में काम करके अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ईशान खट्टर