इन 7 फिल्मों ने री-रिलीज के बाद तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

KIRTI SONI

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को जब 2025 के वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया तो इसने सिर्फ 2 ही दिन में इसके लाइफटाइम नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बीट कर 9 करोड़ की कमाई की है। 

सनम तेरी कसम

साल 2018 की फिल्म 'लैला मजनू' भी री-रिलीज में कमाल कर गई थी। फिल्म को ऑरिजनल रिलीज के मुताबिक साल 2024 में दोबारा रिलीज के बाद हिट हो गई। इसमें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी है।

लैला मजनू

साल 1975 में आई फिल्म 'शोले' को भी मेकर्स ने कई मौकों पर री-रिलीज किया है। हर बार यह फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाने में कामयाब रही है। फिल्म ने री-रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े।

शोले

साल 2024 में ही रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' को री-रिलीज किया गया था। इसके फिल्म के कमाल के म्यूजिक और स्टोरीलाइन ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही। 

रॉकस्टार

साल 2018 में रिलीज हुई सोहुम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' एक आइकॉनिक हिट थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। साल 2024 में इसके री-रिलीज ने ऑरिजनल रिलीज से भी ज्यादा कमाई की। 

तुम्बाड

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' में सनी देओल और अमीशा पटेल थे। इसको जब री-रिलीज किया गया तो इसने कई बेंचमार्क सेट कर दिए। 

गदर

साल 2004 में आई तमिल फिल्म 'घिल्ली' के हिंदी डब वर्जन को जब सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया तो इसने ओपनिंग डे और वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डाला था।

घिल्ली