B-Town की फेमस Love Story जो आज भी हैं यादB-Town की फेमस Love Story जो आज भी हैं यादHema Sharmaआज से प्यार के महीने की शुरुआत हो गई है, जी हां, फरवरी जो शुरू हो गया है बी-टाउन लव स्टोरी वैलेंटाइन डे इस महीने में आता है जब दो प्यार करने वाले अपने इश्क का इजहार करते हैं वैलेंटाइन डे 2024 बी टाउन की ऐसी बहुत सी लव स्टोरी हैं, लेकिन कुछ यादगार हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं फेमस लव स्टोरीइस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सलमान खान और ऐश्वर्या राय का, इनके प्यार के चर्चे इंडस्ट्री में हर किसी की जुबान पर थे सलमान खान ऐश्वर्या राय धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया माधुरी दीक्षित संजय दत्त करीना कपूर शाहिद कपूर भी एक दूसरे के प्यार में पागल थे, दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन बीच में ही रिश्ता टूट गया करीना कपूर शाहिद कपूर करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन भी प्यार में थे दोनों की सगाई तक हो गई थी, लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया करिश्मा अभिषेक बच्चन कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन भी एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते पर कभी मोहर नहीं लगाईरेखा अमिताभ बच्चन