Anuradha Jain
शिल्पा शेट्टी ने कमबैक किया पर सुक्खी, हंगामा 2 और इंडियन पुलिस फोर्स जैसी फिल्मों और सीरीज से वे फैंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाईं।
लंबे ब्रेक के बाद गोविंदा ने किल दिल और हैप्पी एंडिंग जैसी फिल्मों से वापसी की लेकिन पिछली सफलता को वे दोबारा हासिल नहीं कर सके।
करिश्मा कपूर खूब लाइम लाइट में रहती हैं, लेकिन डेंजरस इश्क और मर्डर मुबारक से कम बैक करके कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
विवेक ओबेरॉय को साउथ में और OTT पर खूब काम मिल रहा है। हालिया रिलीज इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज में वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
माधुरी दीक्षित टीवी की दुनिया में पॉपुलर हैं लेकिन आ जा नच ले, गुलाब गैंग और कलंक जैसी फिल्मों से कमबैक करके फैंस को आकर्षित नहीं कर पाईं।
सुनील शेट्टी OTT में नजर तो आए लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जिससे लोगों को अपना दीवाना बना सकें।
प्रीति जिंटा ने वेलकम टू न्यूयॉर्क और भैया जी सुपरहिट से वापसी की लेकिन फैंस ने उन्हें खारिज कर दिया।
जायद खान को मैं हूं ना से फेम मिला लेकिन इसके बाद वे कोई हिट नहीं दे पाए। एक बार फिर शराफत गई तेल लेने से कमबैक किया और फिर फ्लॉप हुए।
अमीषा पटेल ने फिल्मों में वापसी के लिए खूब संघर्ष किया लेकिन गदर 2 में वे अपनी मासूमियत से जलवे बिखेरने में नाकाम रहीं।
इनमें से कुछ स्टार्स टीवी, OTT और साउथ सिनेमा में खूब फेम कमा रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों ने इनके कमबैक के सपने को धराशायी कर दिया।