Bigg Boss में बोल्डनेस बिखेर चुकीं 9 विदेशी हसीनाएं

Priyanka

बिग बॉस 4 में कनाडियन अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने सिर्फ 3 दिन में शो की टीआरपी में काफी उछाल ला दिया था।

पामेला एंडरसन

बिग बॉस 7 में स्वीडिश एक्टर एली अवराम आई थीं, जिनकी क्यूटनेस से सलमान खान भी इंप्रेस हो गए थे।

एली एवराम

बिग बॉस 9 में ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी काफी पॉपुलर हुई थीं और शो की सेकेंड रनरअप रहीं।

मंदाना करीमी

बिग बॉस 5 में मिस अफगानिस्तान रहीं विदा समदजई ने एंट्री मारी थी, शो में वो शक्ति कपूर की अच्छी दोस्त बन गई थीं।

विदा समदजई

लंदन  में जन्मी सोफिया हयात भी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं और अरमान मलिक के साथ उनकी लड़ाई उनको सुर्खियों में ले लाई थी।

सोफिया हयात

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बिग बॉस 4 का हिस्सा बनी थीं और अश्मित पटेल के साथ अपनी नजदीकियों के चलते खूब पॉपुलर हुईं थीं।

वीना मल्लिक

कनाडा में जन्मीं एडल्ट स्टार सनी लियोनी ने अपनी बोल्डनेस से पूरे इंडिया को अपना दीवाना बना दिया था।

सनी लियोनी

बिग बॉस सीजन 8 में सर्बिया की मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

नताशा स्तांकोविक

कनाडियन एक्ट्रेस नोरा फतेही बिग बॉस 9 का हिस्सा बनीं थी और शो के बाद ही उनको बॉलीवुड में काम मिला था।

नोरा फतेही