बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स की शॉकिंग नेटवर्थ, देखें पूरी लिस्ट

अवेज दरबार एक फेमस इन्फ्लुएंसर हैं , जिन्हे टिकटॉक से पहचान मिली थी। आपको बता दें कि उनकी नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपए है।

Awez Darbar

नगमा मिराजकर का नाम आज इंटाग्राम के टॉप इन्फ्लुएंसर में से एक है। उनकी नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ रुपए है।

Nagma Mirajkar

भोजपुरी इंडस्ट्री की जनि मणि एक्ट्रेस नीलम गिरी की की नेटवर्थ करीब 3-5 करोड़ रुपए है। नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ रुपए है।

Neelam Giri

स्प्लिट्सविला 10 के विनर रह चुके बसीर अली की नेटवर्थ 21.8 करोड़ रुपए है।

Baseer Ali

सीरियल अनुपमा' में अनुज के नाम से जाने जाने वाले गौरव शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' भी जीत चुके हैं। बात करें उनकी नेटवर्थ की तो करीब 8 करोड़ रुपये है।

Gaurav Khanna

चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अशनूर कौर की नेटवर्थ लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। ना गेम प्ले कर रहे हैं और मुद्दे में अपनी राय रख रहे हैं। 

Ashnoor Kaur

मृदुल तिवारी की नेटवर्थ की कुल नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपए के आसपास है।

Mridul Tiwari

प्रणीत मोरे एक फेमस कॉमेडियन हैं जिनकी नेटवर्थ  4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Pranit More

एक्टर अभिषेक बजाज की नेटवर्थ की बात करें तो करीब 5-6 करोड़ रुपए है।

Abhishek Bajaj

एक्ट्रेस फरहाना भट्ट की नेटवर्थ का अनुमान लगाए तो करीब 1.5 करोड़ रुपए है।

Farhana Bhatt

नेहल चुडासमा एक ब्यूटी पेजेंट विनर हैं जिनकी नेटवर्थ लगभग 1 करोड़ रुपए के करीब है। वर्थ का अनुमान लगाए तो करीब 1.5 करोड़ रुपए है।

Nehal Chudasama

तान्या मित्तल एक फेमस इन्फ्लुएंसर के साथ साथ के इंटरप्रेन्योरभी हैं।  वहीं उनकी नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपए  बताई जा रही  है।

Tanya Mittal

सिंगर अमाल मलिक की नेटवर्थ लगभग 3.7 करोड़ रुपए है।

Amaal Mallik,

नतालिया जानोसजेक एक विदेशी एक्ट्रेस है,जो फिल्म '365 Days' में नजर आई थीं।  उनकी नेटवर्थ लगभग 131.4 करोड़ रुपए है

Natalia Janoszek