Bigg Boss 19 में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहे ये 7 कंटेस्टेंट्स

टीवी एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का हिस्सा बने हैं। वह जब से शो में आए हैं, पूरी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। लोग तो उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर कर रहे हैं।

गौरव खन्ना

यूट्यूबर मृदुल तिवारी भी जब से बिग बॉस 19 में आए हैं, काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। चाहें उन्हें बेडरूम में बेड न मिलना हो या फिर तान्या मित्तल के साथ उनकी बहसबाजी हो। 

मृदुल तिवारी 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल भी जब से बिग बॉस 19 में आई हैं, किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं। घरवाले भी उन्हें और उनके बिहेवियर को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे। 

तान्या मित्तल 

स्प्लिट्सविला 10 के विनर बसीर अली पहले दिन से काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। यही नहीं पहली ही रात घर के अंदर उनकी कुनिका से तू तू-मैं मैं भी हो गई थी।

बसीर अली

सिंगर अमाल मलिक भी बिग बॉस 19 के घर में सुपर एक्टिव हैं। वह घर के हा मुद्दे में अपनी राय रख रहे हैं और फैंस भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। 

अमाल मलिक 

पूर्व एक्ट्रेस और एडवोकेट कुनिका को बिग बॉस 19 में शिल्पा शिरोडकर से कंपेयर किया जा रहा है। वह भी जब से घर में आई हैं, कैमरों के सामने सुपर एक्टिव हैं।

कुनिका

राइटर और एक्टर जीशान कादरी बिग बॉस 19 में अपनी दमदार पर्सनैलिटी दिखा रहे हैं। वह अपने प्वाइंट्स को स्ट्रॉन्गली रख रहे हैं, जिसके चलते वह बिग बॉस के कैमरे में छाए हैं।

जीशान कादरी