कॉमेडियन प्रणित मोरे बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। पहले हफ्ते के शुरुआती दो से तीन दिन उन्हें काफी एक्टिव देखा गया। वह अपने जोक से घरवालों और फैंस को एंटरटेन करते दिखे थे लेकिन अब प्रणित घर में कहीं खो से गए हैं।
पोलैंड की ब्यूटी नतालिया जानोसजेक भी बिग बॉस के घर में काफी शांत दिखाई दे रही हैं। उनका अभी तक न किसी घरवाले से झगड़ा हुआ है और न ही उन्हें खास एक्टिव देखा जा रहा है।
भोजपुरी हसीना नीलम गिरी भी बिग बॉस के घर में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पा रही हैं। पहले हफ्ते में नीलम नो एविक्शन की वजह से बच गईं वरना उनका बाहर जाना फिक्स था।
अवेज दरबार की गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। वैसे तो वह काफी सुलझी और समझदार नजर आ रही हैं, लेकिन बिग बॉस के कैमरों में वह कुछ खास कैद नहीं हो पा रही हैं।
यूट्यूबर मृदुल तिवारी को फैंस ने काफी सारे वोट देकर बिग बॉस 19 में एंट्री दिलाई है। उनसे लोगों की खास उम्मीदें भी हैं। हालांकि मृदुल घर में सुपर एक्टिव नहीं नजर आ रहे हैं। वह घर में सिर्फ एक एंटरटेनर बनकर रह गए हैं।
बिग बॉस 19 में नजर आ रहे फेमस कंटेंट क्रिएटर अवेज दरबार जब से आए हैं, उनका कुछ खास गेम नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि इस हफ्ते उन्हें घरवालों ने बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अशनूर कौर भी बिग बॉस 19 में काफी शांत नजर आ रही हैं। ज्यादातर घरवालों के साथ उनकी बॉन्डिग अच्छी है लेकिन सबकी नजरों में अच्छी बनने के चक्कर में अशनूर अपने गेम से भटक गई हैं।