चुम बाथरूम में सफाई कर रही थीं, तभी करण अंदर आकर गेट बंद लिया था। दोनों के बाहर आने के बाद श्रुतिका, चुम से मजाक में कहती हैं कि उन्होंने किस किया।
करण-चुम बाथरूम सीन
कशिश का कहना था कि अविनाश उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे। बहस के दौरान कशिश ने अविनाश को वुमनाइजर बोला था। फिर घर में इस मुद्दे पर अदालत लगी थी।
कशिश ने अविनाश- वुमनाइजर
वीडियो में एलिस और अविनाश एक ही ब्लैंकेट शेयर करते दिखे। एलिस, अविनाश के कंधे पर सिर रखकर रेस्ट कर रही थीं, जिससे ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
एलिस-अविनाश का ब्लैंकेट वीडियो
एविक्शन के दौरान शिल्पा ने करण वीर मेहरा को नॉमिनेट कर दिया था। इस फैसले पर घरवालों और गेस्ट हिना खान ने सवाल उठाए थे। शिल्पा ने भी बाद में सॉरी फील किया था।
शिल्पा ने करण को किया नॉमिनेट
टाइम गॉड टास्क के दौरान अविनाश और दिग्विजय की जबरदस्त लड़ाई हुई थी। धक्का-मुक्की में दिग्विजय गिर गए थे और उन्हें चोट लग गई थी।
अविनाश-दिग्विजय की लड़ाई
अविनाश ने खुलासा किया था कि चाहत रिलेशनशिप में हैं लेकिन इसे सबसे छिपाती हैं। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।