Bigg Boss 18 के इन 7 कंटेस्टेंट की रातोंरात बदली गेम
Kirti Soni
एलिस के रहते ईशा का गेम चुगलियों तक ही सीमित था। एलिस के जाते है उनका गेम बदला है। वो बाकी के घरवालों के साथ समीकरण बनाते हुए दिखती हैं।
ईशा सिंह
करणवीर मेहरा को शो में काफी रिजर्व देखा गया है। जब से बिग बॉस ने कॉन्फेशन रूम में बुलाकर उनको जगाया है। साथ ही उनके दोस्तों ने भी घर में आकर एक्टर को समझाया है तब से उनके गेम में काफी बदलाव देखा गया है।
करणवीर मेहरा
बिग बॉस 18 के शुरुआत में चुम की गेम को काफी वीक माना जा रहा था। लेकिन जब से उनकी दोस्ती करणवीर से हुई और टास्क में उनकी परफॉर्मेंस देखी गई वो एकदम तेज तर्रार निखर कर आईं हैं।
चुम दरांग
अविनाश मिश्रा पहले दिन से काफी रजिड रहे हैं जब वो टाइम गॉड बने तब उनके अगेन्स्ट पूरा घर हो गया था। वो करणवीर से लेकर रजत दलाल तक किसी को अपने से बेहतर मानने की कोशिश नहीं करते थे। लेकिन जब से फराह खान ने शो को 'करणवीर मेहरा शो' कहकर बुलाया है तभी से उनका गेम बदालता हुआ नजर आ रहा है।
अविनाश मिश्रा
पहले दिन से ही शिल्पा शिरोडकर का गेम विवियन डिसेना और करणवीर के इर्द-गिर्द नजर आ रहा था। हर वीकेंड के वार में उनकी दोस्ती के ट्रायंगल का जिक्र होता था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपना गेम बदल लिया है और वो अपना इंडिविजुअल गेम खेल रही हैं।
शिल्पा शिरोडकर
विवियन डिसेना का गेम अब तक ईशा, अविनाश, शिल्पा के आस-पास ही दिख रहा था। जब से उनकी पत्नी नूरन अली ने घर में आकर उन्हें समझाया है तब से वो एकदम बदल गए हैं। इस बार नॉमिनेशन में उन्होंने अपने दोस्तों को नॉमिनेट किया है।
विवियन डिसेना
कशिश कपूर ने जब घर में एंट्री ली थी तब उनकी गेम सिर्फ दिग्विजय तक ही सीमित था। अब उनका गेम काफी स्टॉन्ग हो गया है और उनका पर्सनालिटी दिख रही है। सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की है।