Bigg Boss 18 का इंतजार हुआ खत्म! जानें कब आ रहा है शो?Bigg Boss 18 का इंतजार हुआ खत्म! जानें कब आ रहा है शो?Hema Sharma'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो है जिसे देखने वालों का तादाद बहुत ज्यादा है।रियलिटी शोसलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस 17' का सफलता पुर्वक समापन हो चुका है।सलमान खान'बिग बॉस 17' के विनर के रूप में मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।मुनव्वर फारुकीवहीं 'बिग बॉस ओटीटी 2' बीते साल खत्म हो गया था, जिसका विनर एल्विश यादव को घोषित किया गया था।एल्विश यादव'बिग बॉस' के अब तक के शो देखने के बाद कहा जा सकता है कि इसमें वही लोग आते हैं जिनका विवादों से नाता होता है।'बिग बॉस'अब सभी को 'बिग बॉस 18' का बेसब्री से इंतजार है, दर्शक जानना चाहते हैं कि वो कब आएगा।'बिग बॉस 18'खबरों के अनुसार 'बिग बॉस 18' इसी साल अक्टूबर 2024 में आएगा।कब होगा रिलीज हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।अपडेट'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट को लेकर कहा जा रहा है कि कुछ के नाम का सलेक्शन हो चुका है।कंटेस्टेंट