Priyanka
टीवी एक्टर विवियन डीसेना की पहली शादी वाहबिज दोराबजी से कुछ साल में ही टूट गई। उसके बाद उन्होंने नूरन अली से दूसरी शादी की।
मुनव्वर फारूकी ने भी 2024 में दूसरी शादी की है, जबकि पहले शादी से उनका एक बेटा भी है।
शेफाली जरीवाला की पहली शादी हरमीत गुलजार से हुई थी, लेकिन उनका सच्चा प्यार उन्हें पराग से ही मिला।
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की पहली शादी काफी दर्दनाक थी, लेकिन अब दूसरी शादी के बाद काम्या की खुशियां डबल हो गई हैं।
अरमान मलिक ने भी पायल के बाद कृतिका मलिक से लव मैरिज की थी।
दीपिका कक्कड़ की पहली शादी टूटने के बाद ही उन्हें शोएब इब्राहिम से मोहब्बत हुई थी। आज दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल हैं।
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हितेन ने तलाक के तीन साल बाद गौरी संग लिए थे।