Bigg Boss में नकाब उतरते ही वैंप बनीं 7 TV हसीनाएं

Priyanka

बिग बॉस 18 के घर में ईशा सिंह के चेहरे से भी नकाब उतर गया है और लोग उन्हें वैम्प बुला रहे हैं।

ईशा सिंह

बिग बॉस 18 में ईशा ही नहीं बल्कि उनकी दोस्त एलिस कौशिक का भी एक अलग ही नेगेटिव अवतार देखने को मिला।

एलिस कौशिक

बिग बॉस 17 में पवित्र रिश्ता वाली अंकिता लोखंडे को भी दर्शकों ने वैम्प का खिताब दिया था।

अकिंता लोखंडे 

बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी ने भी एकदम नया ही अंदाज दिखाया था, जो टीवी की वैम्प से कम नहीं था।

प्रियंका चाहर चौधरी

सीधी सादी दिखने वाली शिल्पा शिंदे भी बिग बॉस 11 में किसी वैम्प से कम काम नहीं किया था। 

शिल्पा शिंदे

 बिग बॉस 16 में वैंप का खिताब उतरन की भोली दिखने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता को मिला था।

टीना दत्ता

गोपी बहू बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी को भी बिग बॉस 15 में लोगों ने वैम्प का ही खिताब दिया।

देवोलिना भट्टाचार्जी

बिग बॉस 11 में टीवी की सुशील बहू हिना खान ने अपनी हरकतों से सबकों चौंका दिया था।

हिना खान