Priyanka
अविनाश मिश्रा की बाहों में एलिस कौशिक को लिपटी देख सोशल मीडिया पर हंगामा हुआ था।
चुम दरांग ने श्रुतिका अर्जुन को रोते हुए जब जमीन पर बैठकर पकड़ा था, वो तस्वीर वो काफी वायरल हुई थी।
करणवीर मेहरा और चुम दरांग की अक्सर ही आधी रात बिस्तर पर हाथ पकड़ें-गले लगाए फोटो सामने आती रहती हैं।
बिग बॉस 18 के दूसरे कपल अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की लेट नाइड डिनर डेट की फोटोज काफी सामने आई हैं।
रजत दलाल-चाहत पांडे की बेड पर बैठे हुए बातें करते तस्वीरें सामने आई थीं, जिसे हैशटैग राहत के साथ खूब वायरल किया गया।
यामिनी मल्होत्रा के देर रात डरी हुई फोटो वायरल हुई थी, जिसमें चाहत उनको पकड़े हुए थीं।
अविनाश मिश्रा ने लेट नाइट अपने बेड पर ईशा सिंह को संभालते हुए देखा गया था।
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना-नौरान अली की रात को गले मिलते हुए फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थी।