Bigg Boss 18 के किस कंटेस्टेंट के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स!

Priyanka

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजादा धामी के इंस्टाग्राम पर 643K फॉलोअर्स हैं।

शहजादा धामी

टीवी अभिनेत्री ईशा सिंह के इंस्टाग्राम पर 950K फॉलोअर्स हैं।

ईशा सिंह

प्यार की ये एक कहानी और मधुबाला जैसे लोकप्रिय सीरियल से फेमस होने वाले एक्टर विवियन डीसेना के इंस्टाग्राम पर 749K फॉलोअर्स हैं।

विवियन डीसेना

पंड्या स्टोर में रावी के रोल में नजर आईं  एलिस कौशिक के इंस्टाग्राम पर 462K फॉलोअर्स हैं।

ऐलिस कौशिक

हेमा शर्मा के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो सोशल मीडिया पर "वायरल भाभी"  के नाम से मशहूर हैं।

हेमा शर्मा

चाहत पांडे के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियनK फॉलोअर्स हैं।

चाहत पांडे

तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी नेता और दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 130K फॉलोअर्स हैं।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा

दिव्य दृष्टि और पिशाचिनी में नजर आने वाली नायरा एम बनर्जी के इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सबसे ज्यादा फॉलोअर्स नायरा के ही हैं।

नायरा बनर्जी

 ये रिश्ते हैं प्यार के और तितली जैसे टीवी शोज में काम कर चुके अविनाश मिश्रा के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

अविनाश मिश्रा

बधाई दो, गंगूबाई काठियावाड़ी और पाताल लोक फेम चुम दरांग के इंस्टाग्राम पर 111K फॉलोअर्स हैं।

चुम दरांग

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड सितारों के मेंटर अरफीन खान के इंस्टाग्राम पर 740K फॉलोअर्स हैं।

अरफीन खान

खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा के इंस्टाग्राम पर 188K फॉलोअर्स हैं।

करणवीर मेहरा

सारा अरफीन खान एक अभिनेत्री हैं, इनके इंस्टाग्राम पर 607K फॉलोअर्स हैं।

सारा खान

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के इंस्टाग्राम पर 151K फॉलोअर्स हैं।

शिल्पा शिरोडकर 

अनुपमा फेम मुस्कान बामने के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 मुस्कान बामने

तमिल और मलयालम फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री श्रुतिका अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

श्रुतिका अर्जुन

रजत दलाल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, फिटनेस ट्रेनर और पावरलिफ्टर हैं और  इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स रखते हैं।

रजत दलाल