Hema Sharma
लिस्ट में सबसे पहला नाम है अविनाश मिश्रा का जो घर में सबसे ज्यादा लड़ाई करते हैं।
अगला नाम चाहत पांडेय का है जो इस घर में लड़ाकू की कैटेगरी में आती हैं।
अब अगला नाम है सारा अरफीन का जो घर में पहले दिन से ही लड़ाई करती हैं।
खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर भी लड़ाई करने में किसी से कम नहीं हैं।
कलर्स का लाडला भी लड़ाई में नंबर वन है जो सबसे ज्यादा चाहत से लड़ता है।
बॉडी बिल्डर रजत दलाल भी लड़ाई में किसी से कम नहीं हैं, वो कब हाइपर हो जाएं किसी को पता ही नहीं चलता।
ईशा सिंह का नाम भी लड़ाई में आगे है, जो हर किसी के लड़ने लगती हैं।