इस कंटेस्टेंट की होगी 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी, फोटोज से मिला हिंट

Priyanka 

बिग बॉस 17 के विनर को लेकर इन  9 फोटोज से बड़ा हिंट मिला है।

बिग बॉस 17

चर्चा जोरों पर हैं कि इस बार मेकर्स मुनव्वर फारुकी को ही विजेता बनाने वाले हैं।

मुनव्वर फारुकी

फिनाले से ठीक पहले मेकर्स ने प्रोमो इमेजेस में एल्विश यादव को सेंटर पोजिशन में रखा था। 

एल्विश यादव को मिली ट्रॉफी

बिग बॉस16 के फिनाले से ठीक पहले प्रोमो इमेज में मेकर्स ने एमसी स्टेन को सेंटर पोजिशन दी थी।

बिग बॉस 16 के विनर  एमसी स्टेन

बिग बॉस सीजन 15 के फिनाले से पहले भी तेजस्वी प्रकाश की सेंटर पोजिशन प्रोमो पोस्टर सामने आया था।

तेजस्वी प्रकाश के हाथ लगी जीत

रुबीना दिलैक को भी फिनाले से पहले बिग बॉस 14 प्रोमो में बीच में जगह मिली थी। 

रुबीना दिलैक बनी विजेता

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को भी आखिरी प्रोमो में सेंटर पोजिशन मिली थी। 

बिग बॉस 13 के विनर

बिग बॉस 12 के फिनाले से पहले दीपिका कक्कड़ भी प्रोमो वीडियो में सेंटर पोजिशन में खड़ी थीं।

दीपिका कक्कड़ की जीत

बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले से पहले शिल्पा शिंदे का फाइनलिस्ट के साथ सेंटर पोजिशन मिली थी।

शिल्पा शिंदे बनी विजेता