Bhai Dooj 2024: बॉलीवुड के 5 भाई-बहन एक-दूजे पर छिड़कते हैं जान

Priyanka

सैफ और अमृता के बच्चे सारा और इब्राहिम दोनों एक-दूसरे की जान हैं, और दोनों अक्सर ही हर मौके पर साथ नजर आते हैं।

सारा-इब्राहिम अली खान

हुमा कुरैशी और साकिब कुरैशी यह दोनों भाई-बहन बिल्कुल दोस्तों की तरह हैं और दोनों काफी मस्ती भी करते हैं।

हुमा-साकिब कुरैशी

सोनम कपूर भी अपने भाई हर्षवर्धन कपूर को बहुत लाड करती हैं और उसकी झलक उनकी तस्वीरों से भी झलकती है।

सोनम-हर्षवर्धन कपूर

शाहरुख खान की तीनों बच्चे सुहाना आर्यन और अबराम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और तीनों खूब मस्ती भी करते हैं।

आर्यन-सुहाना-अबराम

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हमेशा से साथ रहे हैं और इन दोनों की भाई-बहन की बॉन्डिंग काफी मजबूत है।

अर्जुन-अंशुला कपूर