Priyanka
सैफ और अमृता के बच्चे सारा और इब्राहिम दोनों एक-दूसरे की जान हैं, और दोनों अक्सर ही हर मौके पर साथ नजर आते हैं।
हुमा कुरैशी और साकिब कुरैशी यह दोनों भाई-बहन बिल्कुल दोस्तों की तरह हैं और दोनों काफी मस्ती भी करते हैं।
सोनम कपूर भी अपने भाई हर्षवर्धन कपूर को बहुत लाड करती हैं और उसकी झलक उनकी तस्वीरों से भी झलकती है।
शाहरुख खान की तीनों बच्चे सुहाना आर्यन और अबराम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और तीनों खूब मस्ती भी करते हैं।
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हमेशा से साथ रहे हैं और इन दोनों की भाई-बहन की बॉन्डिंग काफी मजबूत है।