Ayushmann Khurrana से जुड़ी ये 7 बातें जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

आयुष्मान खुराना का असली नाम निशांत खुराना था, लेकिन जब वो 3 साल के थे तब उनके पिता ने उनका नाम बदल दिया था. 

फिल्मों ने आने से पहले आयुष्मान एक रेडियो जॉकी के तौर पर काम किया करते थे. उन्होंने 'बिग चाय - मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान' शो को होस्ट किया था.

आयुष्मान खुराना को एक्टर बनने का आईडिया माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' को देखकर आया था. इस वक्त उनकी उम्र  महज 4 साल थी.

आयुष्मान ने अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप के साथ मिलकर अपनी ऑटोबायोग्राफी 'क्रैकिंग द कोड: माय जर्नी इन बॉलीवुड' लिखी थी,जो साल 2015 में पब्लिश हुई थी.

आयुष्मान ने स्ट्रीट प्ले में भी एक्टिंग की थी जहां उन्होंने मूड इंडिगो, ओएएसआईएस और सेंट बेड्स शिमला जैसे नेशनल कॉलेज फेस्टिवल में प्राइज जीते.

आयुष्मान ने अपने कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ ट्रेन में गाना गाकर पैसे कमाया करते थे. 

आयुष्मान साल 2004 में जब रियलिटी शो रोडीज के दूसरे सीजन का हिस्सा थे, तब उन्होंने प्रयागराज में स्पर्म डोनेट किया था.