Hema Sharma
आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था, उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में फैमिली को सपोर्ट करने के लिए बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ सिंगिंग शुरू कर दी थी।
आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर की मौत तब हो गई थी, जब आशा 9 साल की थीं, फिर उनके घर के हालात खराब हो गए थे।
आशा भोसले ने साल 1943 में मराठी फिल्म 'माझा बल' के लिए पहला गाना 'चला चला नव बाला' गाया इसके बाद साल 1948 में हिंदी फिल्म 'चुनरिया' में पहला गीत 'सावन आया' गाया।
आशा भोसले ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपनी बहन लगा मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी गणपत राव से भागकर शादी कर ली, जिसके बाद बहन से उनका रिश्ता खराब हो गया।
आशा भोसले की पहली शादी लंबी नहीं चली और दोनों अलग हो गए, इसके बाद सिंगर ने दूसरी शादी राहुल देव बर्मन से की, जिनसे उनकी एक बेटी भी है।
आशा भोसले को उनकी गायकी के लिए 'पॉप ब्रूनर' और 'कैबरे सिंगर' का खिताब दिया गया था।
आशा भोसले ने रेखा की फिल्म उमराव जान में इन आँखों की मस्ती गाना गाकर ये साबित कर दिया की वो एक वर्सेटाइल सिंगर हैं।
आशा भोसले की सिंगिंग का कोई जवाब नहीं, उन्हें 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड , 2 बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिले हैं।
कम ही लोगों को पता होगा की आशा भोसले एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ ही कमाल की एक्ट्रेस भी हैं, साल 2013 में आई फिल्म My Movie में आशा ने ये साबित कर दिया।