आर्यन खान समेत इन 7 स्टार किड्स ने एक्टिंग से बनाई दूरी

शाहरुख खान के आर्यन खान को लेकर सभी उम्मीद कर रहे थे कि वह फिल्मों में एक्टिंग करेंगे, लेकिन उन्होंने लोगों की उम्मीदों से हटकर डायरेक्टर बनने का फैसला किया। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

आर्यन खान

अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा​ को लेकर भी खबरें थीं कि वह एक्टर बनेंगी, लेकिन उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस जॉइन कर लिया।

​नव्या नवेली नंदा​

संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला ने भी एक्टिंग को अपना करियर बनाया। आज वह एक ट्रेंड साइकोलॉजिस्ट और एक एंटरप्रेन्योर हैं।

​त्रिशाला दत्त​

अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता आज एक ऑथर और एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने खुद का अपना फैशन ब्रांड MXS बनाया है।

श्वेता बच्चन नंदा

एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने एक्टर बनने के बजाया एक फिल्म प्रोड्यूसर बनने फैसला किया। इसके अलावा वह एक स्टाइलिस्ट हैं।

रिया कपूर

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सबा आज एक फेमस ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

सबा पटौदी

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा भी हमेशा एक्टिंग से दूर रही। आज वह एक फिटनेस एटरपेन्योर हैं और खुद का MMA फिटनेस सेंटर चलाती हैं।

​कृष्णा श्रॉफ​