बेदाग त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं एलोवेरा क्यूब्स बेदाग त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं एलोवेरा क्यूब्सImage Credit : Googleएलोवेरा स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।Image Credit : Googleस्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।Image Credit : Googleएलोवेरा क्युब्स बनाने के लिए आप ताजा पल्प लें और इसमें विटामिन ई की कैप्सूल मिला लें।Image Credit : Googleअब इसे आइस ट्रे में डालकर जमा दें और फिर अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें।Image Credit : Googleबढ़ती उम्र के असर को बेअसर कम करने के लिए रात में एलोवेरा क्युब्स का इस्तेमाल करें।Image Credit : Googleओपन पोर्स से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा क्युब्स का इस्तेमाल करें।Image Credit : Googleफेस की लटकती स्किन को टाइट करने के लिए आप एलोवेरा क्यूब का इस्तेमाल करें।Image Credit : Googleगर्मी में स्किन की जलन को कम करने के लिए आप एलोवेरा क्युब्स ट्राई करें।Image Credit : GoogleImage Credit : Googleनेचुरल ग्लो को बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा क्युब्स को रोज रात को लगाएं।