Anant-Radhika की कॉकटेल पार्टी में हसीनाओं के लुक ने मचाई तबाहीAnant-Radhika की कॉकटेल पार्टी में हसीनाओं के लुक ने मचाई तबाहीPriyankaकॉकटेल पार्टी में अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे।अनंत-राधिका का लुकनताशा पूनावाला के अतरंगी लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।नताशा पूनावालाब्लैक फ्रॉक में दीपिका पादुकोण किलर पोज से बिजलियां गिरा रही हैं।दीपिका पादुकोणब्लू कलर की ड्रेस में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए आलिया भट्ट की एक फोटो सामने आई है।आलिया भट्टजेनेलिया डिसूजा भी ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं।जेनेलिया डिसूजासोनम कपूर ने भी इस इवेंट में अपने स्टालिश लुक से हर कोई को इंप्रेस कर दिया।सोनम कपूरबेबो ने इस खास मौके पर साड़ी में अपनी हॉट बॉडी को जमकर फ्लॉन्ट किया।करीना कपूर