पूनम पांडे ही नहीं इन स्टार्स की भी उड़ी मौत की अफवाहपूनम पांडे ही नहीं इन स्टार्स की भी उड़ी मौत की अफवाहSakshi Pandeyसाल 2012 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की झुठी मौत की खबर आई थी।अमिताभ बच्चनधक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की हार्ट अटैक से मरने की खबर आई थी, बाद में अभिनेत्री ने इस खबर को फर्जी बताया था। माधुरी दीक्षितशाहरुख खान की प्लेन क्रैश में मौत की फर्जी खबर भी सामने आई थी,जिसे एक्टर ने खारिज किया था। शाहरुख खानसाल 2013 में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की मौत की झूठी खबर आई थी। कैटरीना कैफदिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर भी सामने आ चुकी है। धर्मेंद्रएक्टर आयुष्मान खुराना की भी एक एक्सीडेंट में निधन होने की फर्जी खबर आई थी। आयुष्मान खुरानासाउथ सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2012 में निधन की झूठी खबर सामने आई थी। रजनीकांतएक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की झूठी मौत की खबरें भी वायरल हो चुकी हैं।मीनाक्षी शेषाद्रि