सुरीली आवाज की मलिका Alka Yagnik के अनसुने किस्सेसुरीली आवाज की मलिका Alka Yagnik के अनसुने किस्सेHema Sharmaअलका याग्निक का आज बर्थडे है, इस खास दिन पर हम सिंगर के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो उनकी लाइफ से जुड़ी हैं।अलका याग्निक बर्थडेअलका याग्निक का जन्म 20 मार्च को कोलकाता के एक मिडिल क्लास घर में हुआ था।कब हुआ जन्मअलका याग्निक ने महज 6 साल की उम्र में गाने गाने की शुरुआत कर दी थी, उन्होंने करीब 3 दशक तक बॉलीवुड पर राज किया।छोटी उम्र में गाया गानाअलका याग्निक ने सबसे पहले आकाशवाणी के लिए काम किया और फिर आगे बढ़ती चली गईं।आकाशवाणी के लिए किया कामअलका याग्निक को भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के तौर पर कई नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।मिला अवार्ड20 साल की उम्र में अलका याग्निक अपनी मां के साथ मुंबई आ गई थीं, और फिर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने उन्हें बतौर प्लेबैक सिंगर करियर की शुरुआत की।ऐसे किया बॉलीवुड डेब्यूसिंगर की पहली फिल्म साल 1979 में आई फिल्म 'पायल की झंकार' थी, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया।ये थी पहली फिल्मअलका याग्निक ने 700 फिल्मों में 20 हजार गाने गाए हैं, लेकिन अब वो कहीं गुम सी हो गई हैं, उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा।गाए इतने गानेउनके हिट गानों में चोली के पीछे क्या है, दीवाने हुए पागल, जो हाल-ए-दिल का पता ना था, मैं तेरी दुल्हनिया तुझको भेजूंगा हैं।हिट सॉन्ग की लिस्ट