सब्यसाची की पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा

KIRTI SONI

आलिया भट्ट ब्लैक शाइनी साड़ी, लंबे गोल्डन इयररिंग्स और ब्लैक बिंदी के साथ काफी एलिगेंट नजर आई। उनके स्टाइलिश लुक ने सभी का ध्यान खींचा। 

आलिया भट्ट

फैशन आइकन सोनम कपूर ए-लाइन स्कर्ट, साटन स्लीवलेस टॉप और फॉर-ट्रेंच कोट के साथ एक एलिगेंट लुक में नजर आईं। उन्होंने अपने आउटफिट को डायमंड-पर्ल चोकर और पंप्स के साथ स्टाइल किया।  

सोनम कपूर

ब्लैक सिल्क साड़ी और गोल्डन बॉर्डर के साथ बिपाशा बसु काफी खूबसूरत लगीं। उन्होंने हैवी गोल्डन झुमके, हाई बन और मिनी हैंडबैग के साथ अपने लुक को पूरा किया।  

बिपाशा बसु 

सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला ने ब्लैक नेट साड़ी, खुली ज़ुल्फों और चोकर नेकपीस के साथ ग्लैमरस लुक को क्रिएट किया। इसके साथ उन्होंने पैपराजी को तरह-तरह के पोज दिए।

कुशा कपिला 

'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे को ब्लैक आउटफिट और हाई बन के साथ एक क्लासी स्टाइल में देखा गया। उनका हेवी मेकअप उनके लुक काफी खूबसूरत बना रहा था। 

सागरिका घाटगे

फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ब्लैक साड़ी पर रेड डिजाइन के साथ ट्रेडिशनल लुक कैरी किया। उनके हेवी मेकअप और ओपन हेयर ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था। 

शबाना आजमी

'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' फेम शालिनी पासी ने ब्लैक आउटफिट और खुले बालों के साथ एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी किया।  

शालिनी पासी 

'मुंज्या' और 'महाराजा' फेम शारवरी वाघ गोल्डन वर्क वाली ब्लैक साड़ी में नजर आईं। उनके हेवी मेकअप और स्टाइलिश ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।

शारवरी वाघ