Alia Bhatt की इन 11 बातें जो नहीं जानते होंगे आपAlia Bhatt की इन 11 बातें जो नहीं जानते होंगे आपHema Sharmaआलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च साल 1993 को महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर में हुआ थाआलिया भट्ट बर्थडेआलिया भट्ट के पास ब्रिटिश सिटिजनशिप है, उनकी बड़ी बहन का नाम पूजा भट्ट है जो सौतेली है, और छोटी बहन शाहीन भट्ट हैब्रिटिश सिटीजनशिपआलिया भट्ट को कई निकनेम से पुकारा जाता है, जैसे आलू कालू', 'आलू भालू', 'बटाटा वड़ा'निकनेमआलिया भट्ट ने सिर्फ 6 साल की उम्र में फिल्म संघर्ष से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का रोल अदा किया थाडेब्यू फिल्मआलिया ने राजी फिल्म करने के लिए हथियार चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली थी, और मोर्स कोड भी सीखा थाली खास ट्रेनिंगआलिया भट्ट अपने काम के प्रति बहुत ही मेहनती हैं, इसका उदाहरण है कि उन्होंने फिल्म कलंक के लिए 1 साल कर कथक की ट्रेनिंग लीमेहनती है आलियाआलिया भट्ट को बर्गर, पिज्जा और चॉकलेट्स खाना पसंद हैं, एक समय ऐसा भी था जब वो ओवरवेट थींफूडी हैं आलियासाल 2014 में फिल्म 'हाईवे' उनके जीवन में ख़ास महत्व रखती हैं, इसी दौरान उनकी रणबीर कपूर के साथ नजदीकी भी बढ़ी थीरणबीर से नजदीकीआलिया भट्ट को दही खाना बहुत पसंद है, वो इटालियन और मैक्सिकन फूड के साथ भी दही खाती हैंदही की शौकीनआलिया भट्ट अच्छी एक्टर के साथ बेस्ट सिंगर भी हैं, इसकी ट्रेनिंग उन्होंने ए आर रहमान के म्यूजिक स्कूल से ली हैसिंगर भी हैंआलिया भट्ट और इमरान हाशमी के बीच भाई बहन का रिश्ता है, इमरान उनके कजिन ब्रदर हैंइमरान की बहन हैं आलियाअपनी डेब्यू फिल्म के लिए आलिया ने 16 किलो वजन कम किया था, वो फिल्म थी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’घटाया वजन