Priyanka
80 के दशक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सनसनी मचाने वालीं एक्ट्रेस परवीन बॉबी की लाश उनके घर से 3 दिन बाद मिली थी।
'फ्लॉप शो'और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले जसपाल भट्टी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई थी।
फिल्म गदर एक्टर विवेक शॉक हार्ट अटैक आया था और फिर वो कोमा में चले गए। उन्होंने कोमा में ही दम तोड़ दिया।
स्मिता पाटिल ने 13 दिसंबर, 1986 को स्मिता पाटिल ने दम तोड़ दिया। बेटे के जन्म के बाद से वो बीमार रहने लगी थीं।
टीवी सीरियल 'रजनी' से फेमस होने वाली एक्ट्रेस प्रिया तेंदुलकर की मौत सबके लिए शॉकिंग थीं, उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था।
'श्रीमान श्रीमति'में केशू का रोल निभाने वाले एक्टर जतिन कनकिया कैंसर के कारण 46 की उम्र में दुनिया छोड़ गए।
'नुक्कड़' का 'खोपड़ी का रोल निभाने वाले समीर खाखर का स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के चलते साल 2023 में निधन हो गया।
'उड़ान' सीरियल से फेम पाने वाली कविता चौधरी की अचानक मौत से हर किसी को झटका लगा था। एक्ट्रेस कैंसर से पीड़ित थीं।
'शक्तिमान' में नजर आने वाले मोहन गोखले को सेट पर ही हार्ट अटैक आया था।