Priyanka
पवन सिंह का गाना ‘राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया’सुनते ही हंसी आ जाती है और इस गाने के लिरिक्स भी कुछ ऐसे ही हैं।
अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी' सुपरहिट साबित हुआ था, मगर ये डबलमीनिंग साउंड करता है।
अंतरा सिंह प्रियंका का गाना 'जाड़ा में खाड़ा करे' भी द्विअर्थी साउंड करता है, जिसे 6 मिलियन व्यूज मिले थे।
भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल संग पवन सिंह का गाना ‘होई प्रोग्राम सारी रात’भी इसी लिस्ट में शुमार है।
इस गाने के लिरिक्स ही नहीं नाम सुनकर ही आप इसके डबल मिनिंग होने का अंदाजा लगा सकते हैं।
' बड़ी दरद देत बा रातभर लेत बा' ये भोजपुरी गाना भी द्विअर्थी गानों की लिस्ट में ही आता है।
भोजपुरी सॉन्ग 'रात भर सईया ठोकता' का भी मतलब डबल मिनिंग है, जिसे सुनते ही लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
भोजपुरी गाना '500 लुंगी रातभर दुंगी' का तो नाम ही सुनते ही लोग मुंह छुपाकर हंसने लगते हैं।
गणेश यादव के गाने 'बोल के OK रात भर ठोके' भी द्विअर्थी है और इसे 1.7 मिलियन व्यूज मिले थे।