Himani Sharma
अयान मुखर्जी की रॉमकॉम मूवी ये जवानी है दीवानी सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है। मूवी ने कई हिट डायलॉग्स दिए हैं जो आज भी सबके फेवरेट हैं।
1- 'मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता।'
2- 'लाइफ में जितना भी ट्राई करो कुछ ना कुछ तो छूटेगा ही, इसलिए यहीं इसी पल का मजा लेते हैं।'
3- 'कुछ लोगों के साथ सिर्फ वक्त बिताने से सब कुछ सही हो जाता है।'
4- 'तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थीं या वक्त ने किया कोई हसीं सितम?'
5- 'अगर मैं कुछ देर और तुम्हारे साथ रुकी तो मुझे प्यार हो जाएगा, फिर से और तुम्हें नहीं होगा फिर से।'
6- 'शादी इज दाल चावल फॉर 50 साल टिल यू डाई, अरे लाइफ में थोड़ा कीमा पाव, टंगड़ी कबाब और हक्का नूडल्स भी होना चाहिए ना।'
7- 'कहीं पहुंचने के लिए, कहीं से निकलना बहुत जरूरी होता है।'