Himani Sharma

बॉलीवुड के ये 7 भाई-बहन हैं एक-दूसरे की कॉपी

लिस्ट में सारा और इब्राहिम का नाम भी शामिल है। ये दोनों भाई-बहन एक-दूसरे की कार्बन कॉपी दिखते हैं।

सारा- इब्राहिम अली खान

शिल्पा और शमिता भी एक-दूसरे की कॉपी हैं। दोनों में काफी सिमिलैरिटी हैं। 

शिल्पा- शमिता शेट्टी

कृति और नुपुर भी बॉलीवुड के इस भाई-बहन की लिस्ट में शामिल हैं जो एक-दूसरे की तरह दिखते हैं। 

कृति- नुपूर सेनन

भूमि और समीक्षा भी हूबहू एक जैसे दिखते हैं। दोनों को पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है।

भूमि- समीक्षा पेडनेकर

कैटरीना और इसाबेल भी एक जैसे ही दिखते हैं। दोनों की शक्लें काफी मिलती-जुलती हैं। 

कैटरीना- इसाबेल कैफ

ये दोनों स्टार भाई भी एक-दूसरे की तरह ही दिखते हैं। साथ में अगर दोनों खड़े हो जाएं तो हर कोई कंफ्यूज हो जाएगा। 

आयुष्मान- अपारशक्ति खुराना

अनिल और संजय की शक्लें भी एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं।

अनिल- संजय कपूर