OTT पर मौजूद ये 7 साई-फाई फिल्में जला देंगी दिमाग की बत्तीOTT पर मौजूद ये 7 साई-फाई फिल्में जला देंगी दिमाग की बत्तीHema Sharmaइस वीकेंड आप अपनी फैमिली के साथ इन साई-फाई फिल्मों को देख सकते हैं जो आपके दिमाग के पुर्जे ढीले कर देगीइस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म है 'अटैक' जिसमें जॉन अब्राहम का दमदार रोल है इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं'अटैक'अगले नंबर पर आती है अनिल कपूर और श्रीदेवी की 'मिस्टर इंडिया' जिसमें साइंस और फिक्शन का अच्छा तालमेल देखा गया है'मिस्टर इंडिया''कार्बन-अ स्टोरी ऑफ टुमॉरो' साइंस और फिक्शन वाली शानदार फिल्म है जिसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं'कार्बन-अ स्टोरी ऑफ टुमॉरो'ऐश्वर्या राय और रजनीकांत की 'रोबोट' को इस वीकेंड अपने बच्चों के साथ देख सकते हैं ये प्राइम वीडियो उपलब्ध है'रोबोट'ऋतिक रोशन इस मूवी साइंस फिक्शन वाली मूवी है जो 2003 में आई थी इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैंकोई मिल गयाऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की एक्शन रिप्ले एक साइंस और फिक्शन वाली फिल्म है जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं'एक्शन रिप्ले'शाहरुख खान की रा-वन साइंस फिक्शन मूवी का बेस्ट एग्जांपल है जिसे आप प्राइम वीडियो पर अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैंरा-वन