Himani Sharma
पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सोनम बाजवा 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाली हैं।
दिलजीत दोसांझ भी बॉलीवुड में अपना रंग जमा चुके हैं। वो 'सूरमा', 'उड़ता पंजाब', 'जोगी', 'अमर सिंह चमकीला', 'गुड न्यूज' और 'फिल्लौरी' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।
वामिका गब्बी भी कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुकी हैं। इनमें 'खुफिया', 'बेबी जॉन' और 'भूल चूक माफ' शामिल हैं।
एमी विर्क भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। वो 'बैड न्यूज', 'भुज' और 'खेल-खेल में' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।
शहनाज गिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वो 'किसी का भाई किसी की जान' और 'थैंक्यू फॉर कमिंग' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।
गिप्पी ग्रेवाल भी बॉलीवुड में रंग जमा चुके हैं। उन्हें 'सेकंड हैंड हस्बैंड' में देखा गया था।
पंजाबी इंडस्ट्री से आईं सुरवीन चावला बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। वो 'वेलकम बैक', 'हेट स्टोरी 2', 'हम तुम शबाना' और 'हिम्मतवाला' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।