बॉलीवुड के 7 पुराने गाने जिनके रीमेक ने मचाया धमाल

Kirti Soni

'भूल भुलैया' के गाने 'मेरे ढोलना' को 'भूल भुलैया 3' में 'आमी जे तोमार 3.0' के नाम पर रीक्रिएट किया गया है।

आमी जे तोमार 3.0

‘रश्क-ए-कमर’ नुसरत साहब की कम्पोजीशंस में से एक है। इस गाने को ‘बादशाहो’ मूवी के लिए री-क्रिएट किया गया। मनोज मुंतशिर ने कुछ लिरिक्स जोड़े।

रश्क-ए-कमर

साल 1999 की फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का फेमस गाना ‘दिलबर दिलबर’ है। इस गाने को रिक्रिएट करके अलका याग्निक ने गाया है।

दिलबर-दिलबर

साल 2004 में संजय दत्त की  ‘मुसाफिर’ में एक गाना था ‘ओ साकी साकी’। नए वर्जन में नोरा फतेही का आइटम सॉन्ग किया है। नए वर्जन को टी-सीरीज ने इसको भी री-क्रिएट कर दिया।

साकी साकी

यह गाना पहली बार अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म मोहरा में था। इसके बाद इस गाने को पिछली फिल्म 'मशीन' में दोबारा से गाया गया।

तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

यह सुपरहिट गाना साल 1975 में आई फिल्म 'जूली' का है। दिल क्या करे गाने को पिछले साल आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में फिर से फिल्माया गया।

दिल क्या करे

तम्मा तम्मा गाना संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की साल 1990 में आई फिल्म थानेदार का है। इस फिल्म को साल 2017 में 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में रीमेक किया गया था।

तम्मा तम्मा