7 हॉरर मूवी जिन्हें देखने से पहले याद कर लें हनुमान चालीसा

Hema Sharma

हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' एक हॉरर फिल्म है।

'शैतान'

इस फिल्म में आर माधवन ने विलेन का रोल अदा किया है, जो अपनी एक्टिंग से लोगों को डराने में कामयाब रहे।

आर माधवन

ऐसी और भी फिल्में हैं जो बहुत डरावनी हैं, जिन्हें देखने से पहले हनुमान चालीसा याद कर ही लें।

हॉरर मूवी लिस्ट

साल 1992 में आई फिल्म 'रात' राम गोपाल वर्मा की है, जिसमें अजीबो-गरीब हॉरर घटनाएं होती हैं वो बहुत डरावनी है।

'रात'

रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा की फिल्म '1920' को वो लोग अकेले न देखें जो कमजोर दिलवाले हैं, ये एक भूतिया मूवी है।

'1920'

सबसे ज्यादा हॉरर मूवी की लिस्ट में शामिल 'स्माइल' साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी।

'स्माइल'

इस लिस्ट में हॉरर मूवी 'हेरेडिट्री', का नाम भी आता है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी, ये फिल्म लोगों को डराने में कामयाब रही।

'हेरेडिट्री'

हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो 'द ब्लैक फोन' को एक बार जरूर देखें, आपका हलक सूख जाएगा

'द ब्लैक फोन'

डरावनी फिल्मों की कमी नहीं है, लेकिन सबसे अधिक हॉरर मूवी की बात करें तो इस लिस्ट में 'रॉ' का नाम आता है।

'रॉ'