एक्ट्रेस के बिना बनीं ये 7 बॉलीवुड फिल्में!एक्ट्रेस के बिना बनीं ये 7 बॉलीवुड फिल्में!KIRTI SONIआमिर खान और दर्शिल सफारी की यह फिल्म एक टीचर-स्टूडेंट की कहानी थी, जिसमें फीमेल लीड नहीं थी। तारे जमीन पर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की यह थ्रिलर फिल्म पूरी तरह कहानी और एक्टिंग के दम पर चली। ए वेडनेसडेसंजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी की यह कॉमेडी फिल्म बिना किसी हीरोइन के बनी थी। धमाल परेश रावल की इस फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया, बिना हीरोइन भी फिल्म हिट रही। ओह माई गॉड राजीव खंडेलवाल स्टारर इस थ्रिलर में एक डॉक्टर की कहानी थी, जिसे आतंकवाद में फंसाया जाता है। आमिरसुनील दत्त की यह अनोखी फिल्म पूरी तरह एक ही किरदार पर आधारित थी, जिसमें कोई एक्ट्रेस नहीं थी। यादें पिता और बेटे के रिश्ते पर बनी इस इमोशनल फिल्म में कोई हीरोइन नहीं थी।फरारी की सवारी