बिग बॉस के 7 कपल जिनका प्यार बाहर आते ही टूटा

Kirti Soni

सारा और अली मर्चेंट की बिग बॉस के घर में धूमधाम से शादी रचाई थी। घर से बाहर आने के बाद सारा ने ये कहकर हंगामा कर दिया था कि उनको पैसे देकर शादी के लिए फोर्स किया गया था।

सारा-अली मर्चेंट

करिश्मा ने अपने बॉय फ्रेंड से ब्रेकअप कर उपेन से रिश्ते की बात कबूली थी। नच बलिए शो में उपेन ने करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। साल 2016 में अचानक उपेन और करिश्मा के एक ट्वीट कर अपने ब्रेकअप की जानकारी दी थी।

करिश्मा और उपेन 

बिग बॉस 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अस्मित पटेल अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। लेकिन बिग बॉस से बाहर आते ही इनका रिश्ता खत्म हो गया था।

वीना मलिक और अस्मित पटेल

बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन ने शो के बीच एक-दूसरे के साथ प्यार की बात को कबूला था। लेकिन शो से बाहर आने के बाद खुलासा हुआ था कि दोनों झूठ बोलकर शो में गए थे।

अनूप जलोटा और जसलीन

बिग बॉस 7 में तनिषा और अरमान कोहली के बीच लव स्टोरी चली थी। लेकिन शो से बाहर आने के बाद अरमान के गुस्से की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था।

तनीषा और अरमान कोहली

बिग बॉस 7 में  गौहर और कुशाल टंडन की ये जोड़ी बनी थी। दोनों ने अपने रिश्ते का खुलेआम ऐलान भी किया था। लेकिन अचानक कुशाल और गौहर का ब्रेकअप हो गया। दोनों के अलग धर्म होने की वजह सामने आई थी।

गौहर खान-कुशाल टंडन

बिग बॉस 15 में दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए रहते थे। दोनों शो में कैमरे के सामने खुलेआम रोमांस करते दिखे थे। कपल ने शो के खत्म होने के कुछ समय बाद ही इस रिश्ते पर फुल स्टॉप लगा दिया था।

मायशा अय्यर-ईशान सहगल