Zubeen Garg Sister: बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने महज 52 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से एक तरफ जहां फिल्मी दुनिया में मातम पसर गया है। वहीं सोशल मीडिया पर जुबीन गर्ग की छोटी बहन की मौत भी एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है। दरअसल 23 साल पहले एक दुर्घटना में ही उनकी बहन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने दोनों बच्चों को खोने के बाद गर्ग परिवार पूरी तरह से टूट गया है। बता दें कि जुबिन की छोटी बहन जोंकी बो ठाकुर भी एक फेमस सिंगर और एक्ट्रेस थी। साल 2002 में जोंकी की एल्बम डिस्को रिलीज हुई थी। हालांकि उसी साल वह एक कॉन्सर्ट के लिए कार से जा रही थी। रास्ते में ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें जोंकी की मौके पर ही मौत हो गई।
मालूम हो कि जुबीन सिंगापुर में एक इवेंट में शामिल होने गए थे, जहां उन्होंने स्कूबा ड्राइविंग की। स्कूबा ड्राइविंग के दौरान एक दुर्घटना हो गई जिसके बाद सिंगर बेहोश हो गए थे। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान जुबिन की मौत हो गई। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…