Yash Birla: देश के बिजनेस टायकून कहे जाने वाले यश बिरला इस समय अपने बेटे वेदांत बिरला की शादी को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में बिरला परिवार के चिराग वेदांत बिरला शादी के बंधन में बंधे हैं. यश बिरला और अवंती बिरला के बेटे वेदांत की शादी संजीव और सुप्रिया कुलकर्णी की बेटी तेजल कुलकर्णी के साथ 2 नवंबर को एक इंटिमेट वेडिंग में हुई. इसके बाद 3 नवंबर की रात को मुंबई में वेदांत और तेजल का स्टार-स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया. इसमें राजनीति और फिल्म जगत से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां पहुंची. लेकिन इसके बाद भी सारी की सारी लाइमलाइट दूल्हे के पापा यशोवर्धन उर्फ यश बिरला लूट ले गए.
3000 करोड़ का बिजनेस एंपायर संभाल रहे यश बिरला ने इस पार्टी में अपने फैशन सेंस की वजह से पेपराजी के कैमरों का अटेंशन ग्रैब कर लिया. बेटे-बहू के वेडिंग रिसेप्शन में यश बिरला हीरो से लदकर कुछ इस अंदाज में पहुंचे कि सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गई. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…